Aug 3, 2022
उत्तर प्रदेश की जानी मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन पर बुधवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा। ये कंपनी सपा नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह की है। झांसी में घनाराम कंस्ट्रक्शन के कॉर्पोरेट ऑफिस हैं। झांसी, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की पहुंची है और दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को कानपुर में रियल एस्टेट के कारोबारी राजेश यादव के घर पर छापेमारी की है। इस रेड को झांसी में हुई छापेमारी से जोड़ा जा रहा है।
कानपुर में राजेश यादव के घर पर आयकर विभाग की तीन टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं। वहीं इलाके में आसपास पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। घर से किसी की आवाजाही की खबरें सामने नहीं आई हैं। वहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं की गई है कि राजेश यादव रेड के दौरान घर पर मौजूद हैं या नहीं। सूत्रों की मानें तो राजेश यादव की रियल एस्टेट कंपनी के तार घनाराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन से जुड़े हैं। फिलहाल दोनों जगहों पर छापेमारी जारी है। IT की तीन टीमें पड़ताल में लगी हुई है।
सपा नेता रडार पर
UP में सपा नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। इसमें 8 बड़े कारोबारियों के नाम शामिल हैं। इनमें बसेरा बिल्डर और घनाराम कंस्ट्रक्शन के भी नाम शामिल हैं। सपा नेता श्याम सुंदर सिंह पारीछा, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल, विजय सरावगी सहित कई कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का एक्शन जारी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी रहे श्यामसुंदर सिंह यादव की कंपनी घनाराम इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आईटी टीम की रडार पर है।








