Jul 12, 2022
जांजगीर चांपा ब्रेकिंग 8 जुलाई की शाम से लापता बाबू राम यादव की मिली लाश,बलौदा थाना के कटरा जंगल में हत्या के बाद दफना दिया गया था बाबू लाल यादव को,शुक्रवार की शाम अज्ञात व्यक्ति बैगाइ करने अपने साथ ले गया था बाबू राम को,शुक्रवार की रात 12 बजे 5 शस्त्र नकाब पोस लोग बाबू लाल के घर घुस के पारस पत्थर की तलास करते हुए घर की खुदाई किया और पारस पत्थर नहीं मिलने पर घर में रखे 30 हजार रुपए और सोना चांदी के जेवर ले गए,,बाबू लाल यादव की पत्नी रामवती और नाती को बंधक बनाया था आरोपियों ने,कोतवाली पुलिस ने चोरी और गुम इंसान का मामला दर्ज किया था,,इस मामले में अभी भी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है,,,,








