Loading...
अभी-अभी:

बीजापुर के घने जंगलों में फिर गूंजीं गोलियां: नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़

image

Dec 19, 2025

बीजापुर के घने जंगलों में फिर गूंजीं गोलियां: नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ शुरू हो गई है। भैरमगढ़-इंद्रावती क्षेत्र के दुर्गम जंगलों में सुबह से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जवानों ने नक्सली ठिकानों को घेर लिया है और कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

नक्सलियों की मौजूदगी पर मिली खुफिया सूचना

खुफिया इनपुट के आधार पर बीजापुर पुलिस की डीआरजी टीम ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। भैरमगढ़ और इंद्रावती नेशनल पार्क के आसपास के पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिलते ही जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी जारी है और दोनों तरफ से गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पूरी डिटेल्स सामने आएंगी, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि नक्सली पक्ष को भारी नुकसान हुआ है।

नक्सल सफाए का प्रमुख केंद्र बना बीजापुर

बीजापुर जिला लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ रहा है और यहां सबसे ज्यादा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस साल अब तक यहां दर्जनों नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें हाल ही में हुए अभियानों में कई बड़े कमांडर भी शामिल थे। सुरक्षा बलों का फोकस इसी क्षेत्र से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने पर है। जवानों की बहादुरी से नक्सली लगातार बैकफुट पर हैं और सरेंडर की संख्या भी बढ़ रही है। यह मुठभेड़ नक्सल मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हो सकती है।

यह अभियान दर्शाता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों को कोई मौका नहीं दे रहे। इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि कोई नक्सली भाग न सके। 

Report By:
Monika