Loading...
अभी-अभी:

जशपुर में डेम से मिले दो युवकों के शव: हत्या की गहराती आशंका, इलाके में दहशत

image

Dec 19, 2025

जशपुर में डेम से मिले दो युवकों के शव: हत्या की गहराती आशंका, इलाके में दहशत

 छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तुमला थाना क्षेत्र के कोल्हेनझरिया चौकी अंतर्गत कागजपुडा डेम में दो युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान सेरमाटोली गांव निवासी विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया के रूप में हुई है। दोनों युवक 12 दिसंबर से लापता थे और प्रथम दृष्टया मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है।

लापता युवकों के शव बरामद, हत्या की आशंका प्रबल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डेम के पास से दोनों शव बरामद किए। दोनों युवक गांव के ही रहने वाले थे और अचानक गायब हो जाने के बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की थी। शवों की हालत देखकर हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संज्ञेय अपराध की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के सटीक कारणों का पता लगाएगी।

पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी तुमला कोमल नेताम और चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया टेकराम सारथी की टीम लगातार सक्रिय है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का पूर्ण खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

यह घटना जशपुर जैसे शांत इलाके में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति की ओर इशारा कर रही है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और पुलिस से जल्द न्याय की उम्मीद की जा रही है।

Report By:
Monika