Loading...
अभी-अभी:

रमन सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है : अजीत जोगी

image

Oct 8, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके अजीत जोगी ने वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया। अजीत जोगी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के भू अर्जन अधिनियम में फेरबदल कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन ने अधिगृहित भूमि का मूल्य आधा कर दिया। किसानों को सरकार ने बाजार मूल्य से दो गुना मुआवजा देने का फैसला किया है। इस हिसाब से हजारों लोगों को मुआवजा दिया गया और उद्योगपतियों को खरबों रुपए का लाभ पहुंचाया गया।  जोगी के मुताबिक इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन पर नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने धान खरीदी की तारीख 15 नवंबर तय करने की खिलाफत भी की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है, कि किसानों का धान बिचौलिए खरीदें इसलिए तारीख एक नवंबर की जगह 15 कर दी गई, उनकी मांग है कि धान 15 अक्टूबर से खरीदना चाहिए, जिससे किसानों को त्यौहार मनाने के लिए पैसे मिलें। उन्होंने नक्सली समस्या पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि ग्रामीणों, निर्दोष नागरिकों से आत्मसमर्पण करा कर बस्तर पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है।

दरअसल, भूमि अधिग्रहण अधिनियम में पिछले साल नरेंद्र मोदी सरकार ने बदलाव किया था। केंन्द्र सरकार ने कहा था कि जिन किसानों की जमीन उद्योग के लिए अधिगृहित की जाएगी, उन्हें बाजार मूल्य से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा।