Sep 30, 2016
रायपुर। बेवक्त मौत का शिकार बने मृतात्माओं को आज अजीत जोगी ने प्रेत योनि से मुक्ति दिला दी। आमवस्या की खास मुहूर्त पर अजीत जोगी ने आज प्रेत योनि महायज्ञ किया और मृतआत्मा का तर्पण श्राद्ध किया। महादेवघाट पर विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच तर्पण कार्यक्रम किया गया, साथ ही हिंदू रीति रिवाज के साथ पुर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अराधना किया गया। मौके पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पिंडदान किया। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की तरफ से 50 से ज्यादा पुरोहितों ने इस खास तपर्ण संस्कार कराया। अजीत जोगी का कहना है कि किसान,रोजगार, दुर्घटना एवं नक्सलवादी हमले में मारे गये वैसे लोग जो बेवक्त काल का शिकार बन जाते है। उनकी आत्मा को शान्ति नहीं मिलती है। इसके लिए हिन्दू मान्यता है कि उनकी आत्मा प्रेतयोनि में भटकती रहती है। इसलिए उन भटकती आत्माओं के शान्ति के लिए पिंडदान का आयोजन किया है।