Sep 30, 2016
रायगढ़। दो देशी कट्टे के साथ तीन आरोपियों को रायगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी ओड़ीसा के हैं। और ये कट्टों को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में अमजद खान (31) हर्षदेव पाण्डेय (28) और शिवशंकर माझी (40) हैं। एसपी बीएन मीणा ने इस मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बंगुरसिया में तीन व्यक्ति कट्टा रखे हुए हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। ऐसे में चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमोलक सिंह ढिल्लो और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर उनकी घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो देशी कट्टा बरामद किया। - बीएन मीणा, एसपी