Oct 17, 2020
मरवाही उपचुनाव में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। अमित जोगी और रिचा जोगी अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए हैं। इससे पहले जीत के प्रबल दावेदार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र उच्चस्तरीय जाति प्रमाण पत्र समिति ने निरस्त कर दिया था। 5 सदस्यीय टीम ने उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए कहा कि पूर्व में उनके पिता अजीत प्रमोद जोगी के जाति प्रमाण पत्र को उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने रद्द किया था। उसी आधार पर पिता की जाति से ही बेटे की जाति निर्धारित होती है, इसलिए इस आधार पर अमित जोगी के कवर जाति प्रमाण पत्र को भी रद्द कर दिया गया। इसी के साथ उप पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अधीक्षक को भी निर्देशित किया गया है कि वे उचित कानूनी कार्यवाही करें। इससे पहले रिचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को भी समिति पहले ही निरस्त कर चुकी है।







