Loading...
अभी-अभी:

नकली निकला पंजाब ज्वैलर्स का हीरा

Oct 16, 2020

भोपाल : अगर आप राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से ज्वैलरी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले हो सावधान जाइए। बता दें कि, राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में मौजूद पंजाब ज्वेलर्स द्वारा असली हीरा बताकर नकली हीरा बेचने का मामला सामने आया है। 

पुलिस के मुताबिक कोहेफ़िज़ा निवासी सैयद तारिक ने मालवीय नगर स्थित पंजाब ज्वेलर्स से करीब 2014 में 17 लाख की ज्वैलरी खरीदी थी जिस पर पंजाब ज्वैलर्स ने असली हीरे होने का दावा किया था। मगर जब 5 साल बाद 2019 में सैयद तारिक दूसरे ज्वेलर्स के यहां पर अपनी ज्वेलरी एक्सचेंज करवाने गए तब पूरे मामला का खुलासा हुआ तब दूसरे ज्वेलर्स ने दावा किया कि ज्वैलरी में लगा हुआ हीरा नकली है। जिसके बाद सैयद तारिक ने भोपाल और हैदराबाद स्थित लैब में हीरे की जांच करवाई। जहां पर जाँच में हीरे का नकली होना पाया गया।

इसके बाद सैयद तारिक ने इसकी शिकायत राजधानी भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और ईओडब्ल्यू से की जिसके बाद अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में पंजाब ज्वैलर्स के मालिक दर्पण आनंद और मैनेजर राजेश चोपड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।