Loading...
अभी-अभी:

सायकल वितरण को लेकर हुई चक्का जाम करने की कोशिश

image

Jul 23, 2018

अखिल मानिकपुरी :  मुख्यमंत्री सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण को लेकर 18 जुलाई को हितग्राहियो के द्वारा चक्का जाम करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस विभाग की सक्रियता व नायब तहसीलदार के द्वारा हितग्राहियो को आश्वाशन देते हुये शांत कराया गया और इस सायकल वितरण को लेकर जिला कलेक्टर महोदय जेपी पाठक को घटना के बारे मे जानकारी दी गई थी। जिसको संज्ञान मे लेते हुये जिला कलेक्टर जे पी पाठक ने जांच का निर्देश दिया।

जिसको लेकर उप श्रम आयुक्त आधिकारी रायपुर तथा बिलाईगढ अनुविभागीय अधिकारी जाँच करने नगर पंचायत भटगांव पहुँचे। वही जांच मे आये अधिकारी उप श्रम आयुक्त रायपुर मीडिया के द्वारा जांच संबंधी विषय पर पूछे जाने पर मिडिया के सवालो का जवाब देने के बजाय छुपते नजर आये।

तो वहीं श्रम निरिक्षक सत्यनारायण अनंत ने बताया की बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र का सायकल का लक्ष्य 26 सौ वितरण पूर्ण हो चुका है और जिन पंजीकृत हितग्राहियो को सायकल नही मिला है उन्हें आर टी जी एस के माध्यम से राशि देने की भी बात कही।