Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बेमेतरा दौरे आज, लोलेसरा मेला मैदान का करेंगे निरीक्षण.

image

Jan 11, 2024

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के बेमेतरा-कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम लोलेसरा में पंथ श्रीहजूर उग्रनाम साहेब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला 12 से 15 जनवरी तक लगेगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों का डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुरुवार को निरीक्षण करेंगे. वे आज सुबह 11 बजे बेमेतरा पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे कबीरधाम जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि लोलेसरा में होने वाले कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में कबीर पंथ के अनुयायी भाग ले रहे हैं. इसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं. इसको लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण किया था.

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। नगर पालिका बेमेतरा सीएमओ ने अपने सफाईकर्मियों को मेला स्थल पर तैनात करने को कहा है। बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने पुलिस अधिकारी को मेला स्थल पर सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.