Loading...
अभी-अभी:

भूपेश कैबिनेट की आज शाम पांच बजे बैठक, विशेष सत्र पर चर्चा

image

Aug 26, 2019

ओम शर्मा : भूपेश कैबिनेट की आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक होने जा रही है। बैठक में सूखे के हालात, 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे कुपोषण मुक्त अभियान और विधानसभा के विशेष सत्र पर चर्चा संभव है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने कैबिनेट अपनी मंजूरी देगा। 

कैबिनेट व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक को लेकर कहा कि बहुत से विषय बैठक में आएंगे। यह गोपनीय होता है, इसका खुलासा नहीं किया जाता। इस बार कई विषय पर चर्चा होगी। सूखे से लेकर कई विषय पर समीक्षा होगी। पुराने कामकाज को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी। वहीं नगरी निकाय चुनाव में पार्षदों को महापौर चुनने के अधिकार विषय पर उन्होंने कहा कि कोई भी विषय भी इसमें आ सकता है। इस तरह के अन्य विषय भी मुख्यमंत्री की सहमति से लाया जा सकता है।