Aug 26, 2025
इंदौर से फिर गायब हुई 21 साल की छात्रा, पुलिस ने शुरू की तलाश
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक और रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला सामने आया है। 21 साल की श्रद्धा तिवारी दो दिन पहले अचानक लापता हो गई। 60 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह मामला अर्चना तिवारी जैसी घटना की याद दिलाता है, जो रक्षाबंधन के दौरान गायब हुई थी।
श्रद्धा तिवारी की गुमशुदगी
श्रद्धा तिवारी इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ाई करती है। वह दो दिन पहले घर से निकली और फिर लौटी नहीं। हैरानी की बात यह है कि उसने अपना फोन घर पर ही छोड़ दिया, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिवार वाले चिंतित हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अर्चना तिवारी केस से समानता
यह घटना अर्चना तिवारी मामले की याद दिलाती है। बीते 7 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए इंदौर से कटनी जा रही अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। 12 दिन बाद उसे नेपाल बॉर्डर से बरामद किया गया। पुलिस ने अर्चना को सकुशल भोपाल लाया और पूछताछ की। जांच में पता चला कि वह शादी के दबाव के कारण घर नहीं जाना चाहती थी।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन
एमआईजी पुलिस ने श्रद्धा की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। आसपास के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच की जा रही है। साइबर टीम भी सक्रिय है, ताकि कोई डिजिटल सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि वे हर संभावित जगह पर तलाश कर रहे हैं।