Sep 9, 2023
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. पिछले 21 दिनों से राज्य के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं. खबर है कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. वे सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सरकार तक उनकी मांगे नहीं पहुंच रही हैं. जिसको लेकर वे आज जल सत्याग्रह कर सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने का और एक प्रयास करेंगे.
5 हजार से ज्यादा कर्मचारी बर्खास्त
राज्य के 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल के चलते मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं नहीं मिल रही हैं, और उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस हड़ताल से हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल जारी रखते हुए आज जल सत्याग्रह करेंने का फैसला लिया है.