Loading...
अभी-अभी:

इंडिया या भारत, जारी है बहस, क्या सच में बदलेगा नाम

image

Sep 9, 2023

देशभर में इंडिया की जगह भारत इस्तेमाल करने को लेकर बहस जारी है. यह बहस आगे तब बड़ी जब जी-20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वुडेन नेमप्लेट पर सभी देशों के राष्ट्रअध्यक्षों की नजरें पड़ी. जिसपर 'इंडिया' की जगह ‘भारत’ लिखा हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 की बैठक का शुभारंभ किया. भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन जी-20 का स्थायी सदस्य बना. पीएम मोदी जब देशों के राष्ट्रअध्यक्षों को संबोंधित कर रहे थे ठीक उस समय सभी राष्ट्रअध्यक्षों की नजरें उनकी नेमप्लेट पर पड़ी. आमतौर पर इस वुडेन नेमप्लेट पर 'इंडिया' लिखा देखने को मिलता है,  लेकिन इस बार नेमप्लेट पर ‘भारत’ लिखा देखने को मिला. जिसपर इंडिया के नाम को लेकर बहस और बड़ गई.

दरअसल भारत के राष्ट्रपति की ओर से  G-20 कार्यक्रम के दौरान भारत में आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ की ओर से निमंत्रण भेजा गया है. निमंत्रण पत्र में छपे ‘भारत’ शब्द को लेकर बहस जारी है. पोलिटिकल पार्टियों का कहना है कि, भाजपा सरकार देश के नाम पर भी हमला कर रही है, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि, जब संविधान के अनुच्छेद एक में कहा गया है कि, भारत जो की इंडिया था वह राज्यों का संघ है, तो उसमें इंडिया शब्द को क्यों हटाया जा रहा है।