Mar 5, 2023
छत्तीसगढ़ का बजट आज पेश होने वाला है। यह बघेल सरकार के इस कार्यकाल का आखरी बजट होने वाला है क्युकी इस साला के आखरी में विधानसभा चुनाव होने है। इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को संबोधित करते हुए इसे 'भरोसे का बजट' बता चुके है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार पर जो भरोसा जताया है इसीलिए इसे भरोसे का बजट नाम दिया गया है। ये जनता के भरोसे का ही परिणाम है की देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाज़ारों में रौनक है। मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा की आज छत्तीसगढ़ में लागू स्वास्थ शिक्षा का मॉडल देश भर की सरकारें लागू कर रही है। बघेल का कहना है की एक वक़्त था जब लोग छत्तीसगढ़ को सिर्फ नक्सली घटनाओं के लिए याद करते थे पर आज तस्वीर पूरी तरह से बदल गईं है। अब छत्तीसगढ़ में लोग आने को लेकर उत्सुक रहते है और अब यहाँ पर वेब सीरीज भी शूट होती है। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनते हु हमने बापू के ग्राम सुराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था लेकिन बाईट दिनों काफ्री चुनौतियां भी आयी पर सरकार ने सभी चुनौतियों का सामना किया है। आज देश भर में सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशो में छत्तीसगढ़ का नाम आता है ।
बघेल का कहना है की ये बजट सपनो को हकीकत देने वाला बजट है और यह बजट आसमान नहीं ज़मीन की बात करेगा । सीएम बघेल ने यहाँ भी कहा की उन्हें जनता का समर्थन चाहिए की नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ़्तार दे।