Loading...
अभी-अभी:

मो. कैफ के नेतृत्व में छ्त्तीसगढ़ की रणजी टीम रवाना

image

Oct 3, 2016

रायपुर। प्रदेश की अपनी रणजी टीम अब तैयार हो गई है।  टीम मो. कैफ के नेतृत्व में पहला मैच रांची में त्रिपुरा के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगी। टीम के रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आय़ोजन किया। इस दौरान कोच से लेकर तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती, सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन दें। हम पहली बार देश के इस घरेलू क्रिकेट में भाग ले रहे हैं। हमें बेहतर भविष्य के लिए अनुभव प्राप्त करने के उद्देशय से क्रिकेट खेलनी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

16 सदस्यीय टीम में कप्तान कैफ के अलावा बल्लेबाज अमनदीप खरे, ऋषभ तिवारी और साहिल गुप्ता का चुना जाना लगभग तय है। साहिल चेन्नई में खेली गई बूची बाबू में सफल ओपनर रहे हैं। वहीं, ऋषभ तिवारी ने बापूना कप में खुद को साबित कर दिया कि वह अब चोटिल नहीं हैं। ऋषभ के प्रदर्शन से टीम की ओपनिंग की समस्या भी दूर हो गई। नागपुर में शतक लगाने वाले अवनीश धाड़ीवाल, अभिमन्यु चौहान, आशुतोष सिंह का चुना जाना भी तय है।