Loading...
अभी-अभी:

नदी में बस गिरने के 18 घंटे बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी

image

Oct 3, 2016

विदिशा। सापन नदी में बस गिरने से लापता पता यात्रियों का तलाश अभियान भी  दूसरे दिन जारी है। हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई थी। दरअसल, रविवार की दोपहर शमशाबाद से लटेरी जा रही यात्री बस सापन नदी की सीताराम पुलिया को पार करते वक्त पानी में गिर गई थी। जिसमें दो बच्चे और चार महिलाएं सहित 10 यात्रियों की मौत हो गई थी। बस का चालक और परिचालक मौके से फरार है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बस में 30 से ज्यादा यात्री थे। 10 के शव बरामद कर लिए गए हैं। 18 को उपचार के लिए भेजा गया है। आशंका है कि अब भी नदी कुछ शव डूबे हुए हैं। 

मृतकों को दो-दो लाख रुपये रूपए का मुआवजा

  • सोमवार सुबह से नए सिरे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
  • इस काम में राज्य आपदा प्रबंधन बल के सदस्य और एनडीआरएफ के सदस्य जुटे हैं
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
  • राज्य के परिवहन व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।