Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया बड़ा झटका, सभी भुगतानों पर लगाई रोक

image

Oct 27, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा झटका दिया है। राज्य सरकार ने एक नवंबर तक वेतन-भत्तों एवं पेंशन को छोड़कर अन्य भुगतान पर रोक लगा दी है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्योत्सव के दौरान 1 नवंबर को प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने वेतन-भत्तों एवं पेंशन को छोड़कर अन्य भुगतान पर 1 नवंबर तक रोक लगा दी है। हालांकि राज्य सरकार ने इस आदेश से राज्यकर्मियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन देने की एेलान किया था। सरकार के आदेश के मुताबिक राज्यकर्मियों को अक्टूबर माह का भुगतान 26 और 27 अक्टूबर को किया जाएगा।

जारी आदेश के मुताबिक सरकार के इस फैसले से राज्य के 2 लाख 55 हजार कर्मचारियों को राहत मिलेगी। सामान्य तौर पर राज्य कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख को वेतन का भुगतान होता है। पहली तारीख को छुट्टी और उसके ठीक पहले दीवाली होने की वजह से सरकार ने भुगतान त्यौहार से पहले करने का फैसला किया था। सीएम ने मंत्रालय में विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिए थे कि 30 अक्टूबर को दीपावली है, इसलिए अक्टूबर माह का वेतन एक तारीख की जगह दीपावली से पहले ही कर दिया जाए। हाल ही में रमन सरकार ने केन्द्र सरकार के सातवें वेतनमान आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप राज्य के कर्मचारियों को भी वेतन देने के बारे में उच्चस्तरीय समिति बनाई है। उम्मीद की जा रही है कि यह समिति अपनी रिपोर्ट इस वित्त वर्ष के अंत तक सरकार को सौंप देगी और विधानसभा चुनाव से एक वर्ष पहले 2017 के उत्तरार्ध में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की सिफारिशों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।