Oct 27, 2016
भोपाल। मप्र राजधानी भोपाल जिले में तबादला होकर आए सात इंस्पेक्टरों को थाने का चार्ज आज गुरुवार देर शाम दिया गया है। इसी के साथ आठ थानों एमपी नगर, मिसरोद, गांधीनगर, पिपलानी, टीटी नगर, शाहपुरा, गुनगा और श्यामला हिल्स थाना प्रभारियों को भी बदल दिया गया है। भोपाल डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि उनके द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार डीआरपी लाइन भोपाल में पदस्थ इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह चौहान को टीआई शाहजहांबाद बनाया गया है। इसी तरह इंस्पेक्टर अनिल वाजपेयी को डीआरपी लाइन से थाना कोहेफिजा, चैन सिंह रघुवंशी को डीआरपी लाइन से थाना गुनगा, सूर्यकांत अवस्थी को थाना एमपी नगर से थाना खजूरी सड़क, कुंवर सिंह मुकाती को थाना मिसरोद से थाना गांधी नगर, जितेन्द्र पटेल को थाना गांधीनगर से थाना शाहपुरा, पंकज द्विवेदी को थाना पिपलानी से थाना मंगलवारा, महेन्द्र सिंह चौहान को डीआरपी लाइन से थाना पिपलानी, महेन्द्र कुमार मिश्रा को डीआरपी लाइन से क्राइम ब्रांच, राजबहादुर सिंह कुशवाहा को थाना ट्राफिक से थाना मिसरोद, कुलदीप खत्री को डीआरपी लाइन से थाना टीटी नगर, दिनेश सिंह चौहान को थाना टीटी नगर से थाना गोविंदपुरा, आशीष धुर्वे को थाना शाहपुरा से थाना एमपी नगर, नरेन्द्र कुलस्ते को थाना गुनगा से थाना श्यामला हिल्स, मदनलाल इवने को थाना श्यामला हिल्स से थाना ट्राफिक, हरिशरण पांड को डीआरपी लाइन से थाना ट्राफिक, हनुमत सिंह राजपूत को डीआरपी लाइन से थाना ट्राफिक, जंगबहादुर राय को डीआरपी लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा गया है।