Loading...
अभी-अभी:

संविदा कर्मचारी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर

image

Jul 17, 2018

महासमुंद में संविदा कर्मचारी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरनें पर चले गए हैं इस धरने में जिले के लगभग एक हजार संविदा कर्मचारी शामिल हुए और आगामी दो दिनों में जिले के करीब 5 हजार कर्मचारी के धरनें में शामिल होंगे। जिससे जिले के 54 विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे है। 

दैनिक वेतनभोगी केन्द्र या राज्य की योजनाओं में कार्यरत, कलेक्टर दर, संविदा, मानदेय पर कार्यरत, प्लेसमेंट, अंशकालिक, जॉब दर, स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की मांग है कि तत्काल प्रत्येक वर्ष प्रशासकीय स्वीकृति और बजट के नाम पर सेवावृद्धि एवं सेवा से पृथक किए जाने का भय समाप्त कर 62 वर्ष की आयु तक वृति सुरक्षा प्रदान की जाए। वहीं विगत 2-3 वर्षों से जिन योजनाओं का आबंटन शासन से विभागों में लिया जा रहा हो किन्तु कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया हो अथवा छटनी की गई हो उन्हें सेवा में बहाल किया जाए। 

कर्मचारियों का तीसरी मांग है कि समस्त अनियमित (दैनिक वेतनभोगी, केन्द्र या राज्य की योजनाओं में कार्यरत, कलेक्टर दर, संविदा, मानदेय पर कार्यरत, प्लेसमेंट, अंशकालिक, जॉबदर, स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों तथा अन्य किसी भी विधि से नियुक्त) शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों के कर्मचारी/अधिकारियों को नियमित किया जाये, इनकी चौथी मांग है कि शासकीय सेवाओं में आउट सोर्सिंग/ठेका प्रथा को पूर्णतः समाप्त किया जावे और वर्तमान में कार्यरत हो उन्हें शासकीय सेवक का दर्जा दिया जावे और समान कार्य समान वेतन लागू किया जावे। यहां संविदा कर्मचारियों नें कहा कि मांगे पूरी नहीं होनें पर पहले संभाग और फिर प्रदेश स्‍तर पर आंदोलन किया जाएगा।