Dec 14, 2025
छत्तीसगढ़ BJP विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज रात 8 बजे: शीतकालीन सत्र की रणनीति पर फोकस
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज रात 8 बजे नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार की भूमिका, विपक्ष के हमलों का जवाब और सदन में मजबूत पक्ष रखने की रणनीति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह बैठक सभी विधायकों की उपस्थिति में होगी।
बैठक का मुख्य एजेंडा
बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति पर विस्तार से मंथन होगा। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों जैसे कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, बिजली और जमीन की कीमतों पर तथ्यों के साथ जवाब तैयार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सभी विधायक साथ भोजन करेंगे।
शीतकालीन सत्र की प्रमुख झलक
सत्र 14 से 17 दिसंबर तक नवा रायपुर की नई विधानसभा भवन में चलेगा। पहले दिन 'छत्तीसगढ़ विकास यात्रा विजन@2047' पर विशेष चर्चा होगी, जिसमें राज्य के दीर्घकालिक विकास रोडमैप पर फोकस रहेगा। प्रश्नकाल नहीं होगा। कुल 628 सवाल, 48 ध्यानाकर्षण और 9 अशासकीय संकल्प सदन में आएंगे। अनुपूरक बजट और कुछ संशोधन विधेयक भी पेश होंगे।
विपक्ष की तैयारी और बहिष्कार
कांग्रेस ने पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, क्योंकि वे विजन@2047 को जनता से दूर का दस्तावेज मानते हैं। विपक्ष सत्र में सरकार को कानून-व्यवस्था, किसान मुद्दों और अन्य जनसमस्याओं पर घेरने की योजना बना रहा है। सदन में तीखी बहस की संभावना है।
सत्र की ऐतिहासिक महत्व
यह सत्र राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खास है। पहली बार रविवार को सत्र शुरू हो रहा है, जो 14 दिसंबर 2000 की पहली बैठक की याद दिलाता है। सरकार इसे विकास की निरंतरता का प्रतीक बता रही है।








