Oct 29, 2016
दंतेवाड़ा। जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान सुनील कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। सूचना के बाद मौके पर पहुँची गीदम थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहीद के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 231वी वाहिनी हेड क्वार्टर गीदम में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अज्ञात कारणों का पता लगाया जा रहा है।