Oct 29, 2016
रायपुर। राजधानी के टीकरापारा इलाके में अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आऱोपियों के पास से एक बोलेरो जीप समेत 2 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर व एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी इरफान औऱ समीर अवीवा कॉलोनी निवासी हैं। दोनों उत्तरप्रदेश वारदात को अंजाम देने के लिए जाने वाले थे। उससे पहले शहर में एक बैंक डकैती की प्लानिंग की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।