Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः अनमोल इंडिया कंपनी के संचालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

image

Apr 8, 2019

मनोज मिश्ररेकर- छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के द्वारा राजनांदगांव थाना कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया गया। जिसमें अनमोल इंडिया कंपनी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए निवेशकों के रुपए लौटाने की बात कही गई। अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के द्वारा राजनंदगांव के सांसद अभिषेक सिंह को इस कंपनी का संचालक बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। 

अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के लोगों ने कल थाना कोतवाली का किया घेराव

अनमोल इंडिया कंपनी के संचालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश भर से आए लगभग 5000 से अधिक लोगों ने कल थाना कोतवाली का घेराव किया। इन लोगों ने चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह की साझेदारी की बात कहते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के वकील देवशी ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने इस कंपनी के महज दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। जबकि कंपनी से जुड़े अभिषेक सिंह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं इस मामले में न्यायालय के द्वारा F.I.R कर कार्रवाई करने का आदेश भी जारी हुआ है। उसके बावजूद अब तक कंपनी से जुड़े अभिषेक सिंह सहित अन्य लोग खुले घूम रहे हैं। 

इस कंपनी के प्रचार-प्रसार में सांसद अभिषेक सिंह स्वयं आते थे

अनमोल चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर से आए अभिकर्ता और उपभोक्ताओं ने कोतवाली थाने के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती देख, सिर मुंडवा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार का कहना है कि अनमोल इंडिया कंपनी में लगभग 500 करोड रुपए का निवेश अभिकर्ता और उपभोक्ताओं के द्वारा किया गया है । इस कंपनी के प्रचार-प्रसार में सांसद अभिषेक सिंह स्वयं आते थे और लोगों को कंपनी को बेहतर बताते हुए इसमें रुपए लगाने के लिए प्रेरित भी करते थे। अब कंपनी के द्वारा लोगों के रुपए वापस नहीं किए जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने न्यायालय में साक्ष्य के रूप में वीडियो और अन्य दस्तावेज के साथ ही लगभग 2000 लोगों के शपथ पत्र भी पेश किए हैं। इसके बावजूद पुलिस इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है । 

रुपए वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा

चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया के द्वारा स्कूल और जमीन की खरीदी बिक्री का कारोबार किया जाता था, जिसमें निवेशकों से रुपए जमा करवाए जाते थे। इसी कंपनी के झांसे में आकर प्रदेश भर से हजारों लोगों ने कंपनी में रुपए लगा दिए। अब इन लोगों के द्वारा इस कंपनी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और अपने रुपए वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहात आज लगभग प्रदेश के लगभग सभी जिलों से 5000 से अधिक लोग राजनांदगांव कोतवाली थाने के समीप इकट्ठा हुए थे।