Oct 17, 2018
रोहित कश्यप - आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने संभाग आयुक्त टीसी महावर व आईजी प्रदीप गुप्ता ने जिले के समस्त अधिकारियों की बैठक ली और चुनाव से संबंधित विशेष दिशा निर्देश भी बताए गए वही कार्यक्रम के बाद कमीश्नर एवं आईजी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी एक बैठक आहूत कर चुनावी तैयारियों के बारे पत्रकारों जानकारी दी।
इस दौरान कमिश्नर टी सी महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सवेंदन एवम अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के अलग से कर्मचारियों एवम सुरक्षा के व्यवस्था की गई है मतदान केंद्रों तक मतदाता आसानी से पहुंच सके इस लिहाज से पहुंच मार्गो को भी व्यवस्थित कर ली गई है।
वही रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 2008 व 2013 की तुलना में इस बार की विधानसभा चुनाव हेतु अतिरिक्त बलो की व्यवस्था पुलिस के द्वारा की गई है ताकि चुनाव कार्य आसानी सम्पन्न हो सके इसके अलावा आदर्श आचार संहिता को लेकर भी पुलिस द्वारा विशेष मुहिम अभियान छेड़ी गई है जिसके तहत शहर के हर चौक चौराहे व जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है।








