Oct 27, 2016
बिलासपुर। दंतेवाड़ा के दो नाबालिगों की फर्जी मुठभेड़ में मौत के मामले में गुरूवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ के तहत बच्चों को नक्सली बताकर मारने का आरोप है। शहर के विधायक और मृतकों के पिता ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीबीआई जांच सहित कई मांगों को लेकर याचिका दायर की गई है। जिसमें पुलिस पर निर्दोष बच्चों को नक्सली बताकर मारने का आरोप है। शासन ने अपने जवाब में कहा कि हमने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नक्सली बताकर एनकाउंटर करने का बयान दिया था।