Aug 26, 2019
दिनेश कुमार द्वेदी : कोरिया के लिए सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आई। जिले के चरचा कालरी के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं कार चालक ने उनके वाहन को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई।
मोटरसाइकिल और कार में भिडंत
चरचा कालरी वार्ड नम्बर 7 में रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी आँचल शर्मा को परीक्षा दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे। यहां उनकी बेटी को पत्राचार से दसवीं की परीक्षा देना था। पिता पुत्री घर से निकले ही थे कि अचानक मुख्य मार्ग की ओर से आ रही एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री सड़क से दूर फेंका गए और कार पलट गई। मोटरसाइकिल चला रहे राजेंद्र शर्मा ने हेलमेट भी पहना हुआ था जो चूर-चूर हो गया।
शर्मा परिवार में मातम का माहौल
आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए इधर हादसे की खबर मिलते ही शर्मा परिवार में मातम पसर गया। शर्मा परिवार में कुल 4 सदस्य थे जिनमें से दो लोगों की मौत होने के बाद घर में आंचल की मां और उसका एक 11 वर्ष का भाई बचा हैं जिनका इस सदमे के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।