Jan 2, 2024
छत्तीसगढ़ के धमतरी में खुद को एनसीआईबी यानी राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर उगाही करने का ममला सामने आया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, पूरा मामला कुरूद थाना इलाके के नारी स्थित किरण रेस्टोरेंट, ढाबा का है। जहां बीते 30 दिसंबर को में ब्रेजा कार में सवार होकर चार युवक ढाबा पहुंचे और खुद को एनसीआईबी का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे उसी दौरान काउंटर में ढाबा के कर्मचारियों द्वारा पीने के लिए रखे 4 पौवा देशी शराब को देखकर शराब बेचते हो कहकर कर्मचारी से मारपीट किए और अपने ब्रेज़ा कार से 1 बोरी शराब को ढाबा में रखकर फोटो लिया और जेल भेजने की धमकी देने लगे। वहीं मामले को रफादफा करने प्रार्थी से 80 हज़ार की मांग करने लगे और फिर प्रार्थी को बंधक बनाकर उनके निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गए। जहां प्रार्थी ने अपने घर से 15 हजार रुपए दिए, जहां से वापस लाकर उसे नारी उसके दुकान में छोड़ दिए, और प्रार्थी से बाकी के रकम 65 हजार को 31 दिसंबर 2023 को धमतरी लेकर आना बोलकर धमकी दिए और फरार हो गए।
प्रार्थी अजय सिंह की रिपोर्ट पर कुरूद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, और कुरूद एसडीओपी के नेतृत्व में सायबर सेल और कुरूद थाना के संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ब्रेज्जा कार, एक होंडासिटी कार, नगदी रकम 12550 रूपये,5 नग मोबाईल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।








