Loading...
अभी-अभी:

ट्रक की चपेट में आया ग्रामीण, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

image

Sep 3, 2018

शेख़ आलम - खस्ताहाल सड़क दुर्घटनाओ की ख़ास वजह बनी हुई है  धरमयगढ़ क्षेत्र में ज्यादातर घटनाएं हो रही है और स्थानीय प्रशासन है की मौन रहकर तमासबीन बनी हुई है खस्ताहाल सड़क अब खुनी रूप लेते जा रही है आज धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्यमार्ग में बी आर सी कार्यालय के पास दर्दनाक हादसा हुआ, रायगढ़ रोड़ से आ रही भारी भरकम ट्रक ने सायकल सवार अधेड़ को चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक चालक मौके पर फरार

पूरा मामला है धरमजयगढ़ के बी.आर.सी. कार्यालय के पास की है जहाँ ओंगना गाँव निवासी झनकराम राठिया अपने गाँव से धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आ रहा है तभी अचानक रायगढ़ मुख्य मार्ग बी आर सी कार्यालय के पास ट्रक के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक कुछ ही दूरी में ट्रक को खड़ी कर भाग निकला।

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

ह्रदय विदारक घटना को देख वहाँ मौजूद लोग सहम गए यकायक घटना स्थल में लोगो का जमावड़ा हो गया, वहाँ मौजूफ लोगों द्वारा घटना की जानकारी धरमजयगढ़ थाने में दी गई सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 108 के माध्यम से शव विच्छेदन गृह अस्पताल लाया गया जहाँ शव का पंचनामा कर पी एम की कार्यवाई की गई, पुलिस घटनकारित ट्रक को कब्जे ले कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।