Apr 18, 2020
रायपुरः कोरोना संक्रमण की रोकथाम में संक्रमण का पता लगाना काफी महत्वपूर्ण चरण है। इसके लिए टेस्टिंग किट भी पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है। छत्तीसगढ़ सरकार दक्षिण कोरियाई कंपनी से 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए + जीएसटी के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। यह सब दक्षिण कोरिया के राजदूत और दक्षिण कोरिया में हमारे भारतीय राजदूत के साथ हमारी निरंतर बातचीत के कारण सम्भव हुआ है। टीम छत्तीसगढ़ का बहुत ही सराहनीय कार्य।
केंद्रीय जेल रायपुर के बंदियों ने दिया आर्थिक सहयोग
कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में केंद्रीय जेल रायपुर के बंदियों ने आर्थिक सहयोग दिया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्विट कर जानकारी दी है। कैदियों ने इस संदेश पर कदम बढ़ाया कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं। केन्द्रीय जेल रायपुर के 406 बंदियों ने अपने अर्जित पारिश्रमिक राशि से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सहयोग के रुप में बैंक ड्राफ्ट कमांक से एक लाख उन्यासी हजार आठ सौ अंठावन रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए। गृहमंत्री ने कहा कि यह सहयोग अमूल्य है। यह दर्शाता है कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में हम सब एक हैं।








