Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, पिकअप वैन पलटने से 18 की मौत, 14 महिलाओं समेत 8 घायल

image

May 20, 2024

छत्तीसगढ़ हादसा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर में आज एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें 25 से 30 लोगों को ले जा रही पिकअप वैन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बैगा आदिवासी तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे, तभी बहपानी के पास पिकअप वैन खड्ड में गिर गई और ये हादसा हो गया. ये सभी लोग कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

मृतकों में 18 महिलाएं शामिल 

फिलहाल पुलिस की टीम और कई एंबुलेंस वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया कि हादसे में मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं.

तेंदुए की पत्तियां तोड़कर लौट रहे थे

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ''यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव में हुआ है. उन्होंने बताया कि कुई गांव में रहने वाले लोग तेंदू का पत्ता तोड़ने गए थे. जब वह पिकअप वैन से लौट रहे थे तो बहपानी गांव के पास उनकी वैन खड्ड में पलट गयी.

Report By:
Author
ASHI SHARMA