May 8, 2018
लगातार बढ़ती गर्मी से भले ही काम थम से गऐ हो लेकिन धमतरी मे तेन्दूपत्ता तोड़ाई का काम इन दिनो जोरो पर है तकरीबन एक माह तक चलने वाले इस काम से यहां के वनवासी इलाके के हजारो लोगो को रोजगार मिलता गया है।
वही वन महकमे को भी खासी आमदनी हो जाती है माना जा रहा है कि इस सीजन मे करीब 27 हजार 300 मानक बोरे तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है जिसे 26 वन समितियो के जरिऐ 237 फड़ो मे इकठठा किया जावेगा।
इस बार शासन की ओर से 2500 रूपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से रेट तय किया गया गौरतलब है कि सूबे मे सबसे उम्दा किस्म के तेन्दूपत्ते की पैदावार धमतरी वनमण्डल मे होती है वन महकमे के अफसरो के मुताबिक तेन्दूपत्ता संग्रहण से अच्छीखासी आमदनी हो जाती है।
मई महीने के आखिर तक चलने वाले इस काम से हर साल की तरह मात्र एक रु रखकर बाकी आमदनी को लाभांश के रुप मे हितग्राहियो को बाँट दिया जायेगा वही तेन्दूपत्ता तोड़ाई करने वाले मजदूर इससे काफी खूश है और इसे अपनी माली हालत को बेहतर बनाने का माकूल जरिया बताते है उनकी माने तो एक माह की कमाई और सरकार से मिले लाभांश उनकी सालभर की पूजी है








