Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री ने सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी का किया लोकार्पण

image

Nov 1, 2016

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जंगल सफारी का लोकार्पण किया। यह अब तक की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी बताई जा रही है। इस दौरान सीएम डॉ रनम सिंह ने बाघ की तस्वीर और स्मृति चिन्ह भेट किया। जानकारी के अनुसार जंगल सफारी का प्रवेश शुल्क मुफ्त या 10 रुपए हो सकता है, जबकि भ्रमण शुल्क 150-200 रुपए के बीच होगा। भारतीय नागरिक, विदेशी नागरिकों, कैमरा शुल्क, वाहनों के मुताबिक पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग होंगे। बाघ- बंगाल टाइगर विश्व में पाए जाने वाले कुल 6 बाघ की किस्मों में से एक है। सफारी के चारों तरफ 5.5 मीटर ऊंची चैनलिंक फेंसिंग बनाई गई है। बाघ देखने के लिए 2.3 किमी लंबी सड़क है। भालू- इनकी प्रकृति को देखते हुए सफारी विकसित की गई है। यह चारों तरफ से 5.50 मी ऊंची चैनलिंक फेंसिंग से घिरा है। क्रोकोडाइल- मार्श क्रोकोडलाइल प्रजाति प्रदेश में मिलती है, यही प्रजाति सफारी में रखी गई है। 350 वर्ग मीटर में खाने पीने की व्यवस्था, छोटे-बड़े रेत के बेड धूप सेंकने के लिए विकसित हैं।