May 25, 2024
बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हादसे में अब तक एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक गोला बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि घटना बेरला ब्लॉक के बोरसी की है.
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और लोकल सिस्टम की टीम घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल घायलों को फैक्ट्री से निकाला जा रहा है. कुछ घायलों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है.
मामले की जांच की जा रही है
फैक्ट्री में विस्फोट के कारणों की जांच जारी है. धमाके वाले इलाके से लोगों को हटाया जा रहा है. बेमेतरा यह बारूद फैक्ट्री बहुत बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। विस्फोट के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है.