Oct 22, 2018
रोहित कश्यप : आचार संहिता लगने के बाद से जिले की पुलिस भारी चौकन्ना हो गई है यही वजह है कि चौक चौराहे से लेकर अन्य जिलों को जोड़ने वाली मार्गो पर पुलिस कार व अन्य वाहनों की सघनता से जांच कर रही है। इसके अलावा जंगली क्षेत्र के बैरियरों में भी जांच बढ़ा दी गई इसी दौरान मुंगेली जिले के लोरमी -तखतपुर बेरियर में कार की जांच करने पर जांच अधिकारियों ने एक कार से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड जब्त किए है।
बता दें कि जांच अधिकारी सीएस शुक्ला ने लोरमी -तखतपुर बेरियर में एक शोल्ड कार की तलाशी के दौरान 420 नग एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड जब्त किये है जब्त किए गए सभी एटीएम कार्ड राजनांदगांव जिले के बताए जा रहे है वही कार मालिक मुकेश कुमार अपने आपको राजनांदगांव जिले के मोहला गांव के एसबीआई कियोस्क सेंटर का संचालक बता रहा है और सभी कार्ड को खाताधारकों को बांटने के लिए जाने की बात कह रहा है वही चुनावी समय मे आचार संहिता के दौरान कार की डिग्गी से भारी मात्रा में मिले एटीएम कार्ड से जांच अधिकारियों के भी होंश उड़े हुये हैं। चेक पोस्ट जांच अधिकरी सी एस शुक्ला का कहना है कि बहरहाल कार और एटीएम कार्ड को जूना पारा पुलिस जब्त कर जांच में जुटी हुई है।








