Jul 18, 2018
अभी सेमर : मामला जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगहना निवासी मंडल दिनकर उम्र 50 वर्ष की है वहीँ कुछ साल पहले मृतक के बेटी की शादी पडोसी गाँव बीजा निवासी भुनेश्वर उर्फ़ गुडाली से हुई थी शादी के कुछ समय तक तो दोनों ठीक-ठीक रहने लगे लेकिन पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी में मारपीट होने लगी जिसके चलते मृतक की बेटी ससुराल छोड़कर अपने पिता के घर रहने आ गई।
कुछ दिनों तक तो दामाद भुनेश्वर ने कोई संपर्क नहीं किया लेकिन सोमवार को अचानक शराब के नशे में चूर होकर अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा ससुर उसकी स्थिति को देखकर भड़क गया और बेटी को भेजने से इंकार कर दिया इससे नाराज होकर दामाद भुनेश्वर आग बबूला को गया और वहां से वापस चला गया।
लेकिन बदले की आग उनके सिर पर मंडरा रही थी जब रात में ससुर घर के बाहर खाट पर गहरी नींद में सोया था तब इसका फायदा उठाते हुए रॉड से ताबड़तोड़ सिर पर वार कर दिया जिससे ससुर मंडल खून से लहूलुहान हो गया औऱ मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना को सुबह गांव वालो ने देखा जिसकी सूचना तख़तपुर थाने को दी जिस पर तखतपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।








