Jul 24, 2018
ओम शर्मा : डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी, और जीएसटी को दायरे में लाया जाए, टोल मुक्त ई-वे बिल के नियमों में जरूरी संसोधन की मांग को लेकर ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट संघ 20 जुलाई से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इस हड़ताल से प्रदेश के 20 हजार सहित देशभर के लाखों ट्रको के पहिये थमें हुए है।
ट्रक एसोसिएशन की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का सीधा असर अब व्यापार पर पड़ने लगा है ट्रक एसोसिएशन के मुताबिक इस हड़ताल की वजह से पूरे प्रदेश में अभी तक 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह ने कहा कि,अभी तक छत्तीसगढ़ में जरूरी सामान सब्जी, फल, दूध डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की सप्लाई नहीं रोकी गई है।
लेकिन सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए अब इसे भी रोकने का फैसला लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि,इस बार यह आर-पार की लड़ाई है और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक यह दमनकारी सरकार मांगे पूरी नही करेगी। वहीं हड़ताल सेे आने वाले दिनों में फल और सब्जी की कीमत और बढ़ सकती है क्योंकि बाहर से सब्जी और फल की गाड़ियां आना पहले ही बंद हो चुकी हैं वही इधर सब्जी बाजारों में जाकर आज एसोसिएशन के लोगों ने आह्वान हड़ताल को सफल बनाने को लेकर लोगो से अपील की है बता दें कि, 20 जुलाई से देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं इसका छत्तीसगढ़ में भी काफी असर देखने को मिल रहा हैै।








