Feb 6, 2019
आशुतोष तिवारी - कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तय समय के अनुसार विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचे इस मौके पर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने उनका स्वागत किया साथ ही राहुल गांधी ने बस्तर संभाग के सभी विधायकों व कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की राहुल गांधी ने मुलाकात करने के पश्चात कांग्रेसियों ने बताया कि कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव राहुल गांधी के समक्ष रखा।
राहुल गांधी ने दी प्रस्ताव को सहमति
बस्तर के वनोपज पर उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही इसके साथ ही लोहंडीगुड़ा में टाटा प्रभावित किसानों को पट्टा वितरण के लिए आमंत्रित करने पर उन्होंने हामी भरते हुए जल्द ही बस्तर आने की बात कही हालांकि काफी कम समय होने की वजह से बस्तर के अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई कांग्रेसियों ने बताया कि ओडिशा से वापसी के दौरान भी वह कुछ समय एयरपोर्ट में रुकेंगे इस दौरान कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
उड़ीसा के लिए रहुल हुए रवाना
कांग्रेसियों से 10 मिनट चर्चा करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से उड़ीसा के भवानीपटना के लिए रवाना हो गए राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मंत्री कावासी लखमा भी उड़ीसा के लिए रवाना हुए हैं भवानीपटना में आम सभा को संबोधित करने के बाद 2:00 बजे राहुल गांधी वापस से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।








