Loading...

इंडियन स्वच्छता लीग 2022 में रायपुर का स्थान दूसरे नंबर पर...

image

Oct 3, 2022

इंडियन स्वच्छता लीग 2022 में पूरे देश के 1800 से अधिक शहरों ने भाग लिया... जिसमें 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाली लिस्ट में रायपुर का स्थान दूसरे नंबर पर आया है... वही राजधानी रायपुर को स्वच्छता के मामले में 10 लाख से ऊपर की जनसंख्या वाले शहरों में 11 वा स्थान प्राप्त हुआ है... जबकि इससे पहले रायपुर स्वच्छता के मामले में छठवें स्थान पर अपनी जगह बना चुका था... स्वच्छता में पिछड़ने को लेकर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा... कि मैं किसी पर दोषारोपण नहीं करूंगा..इसे अपनी गलती मानते हुए स्वीकार करता हूं... और आगे फिर से एक नंबर पर आने के लिए मेहनत करूंगा...लेकिन यह सिर्फ नगर निगम से नहीं होगा इसके लिए जनता को भी समझना होगा... साफ-सफाई को लेकर जागरूक होना होगा..तभी हम इस लड़ाई पर जीत हासिल कर सकेंगे...