Apr 29, 2023
अभी गर्मी का वक़्त है पर ऐसा लग रहा है की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ मानसून के रास्ते पर निकल गए है और गर्मी को कही बहुत पीछे छोड़ दिया है। अब इसके पीछे की जो वजह है वो तो सिर्फ मौसम के विशेषज्ञ ही बेहतर बता पाएंगे। थोड़ी जिज्ञासा तो बड़ गई गयी है की जब सूरज को अपने तीव्र प्रभाव में रहना चाहिए उस वक़्त ऐसा क्यों हो रहा है की बादल अपना करिश्मा दिखा रहे है , देखिए ये रिपोर्ट