Loading...
अभी-अभी:

Bilaspur/मनरेगा में भ्रष्टाचार, मजदूरों के फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच टीम गठित

image

Jul 24, 2020

अभिषेक​ सेमर : ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनापारा में सामने आया है, जहां पर मनरेगा मजदूरों के फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई है। बता दें कि, जांच टीम आज जूनापारा में जांच करने गई थी। 

भ्रष्टाचार का केंद्र बने ग्राम पंचायत
गौरतलब है कि, ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार का केंद्र बन गए हैं। जनप्रतिनिधि सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनापारा में मनरेगा मजदूरों के साथ साथ शासकीय मजदूरों से निजी कार्य कराए जाने की शिकायत की गई है। शिकायत की जांच के लिए सीईओ ने एक जांच टीम गठित की है,जो आज जूनापारा जांच करने गयी और मजदूरों के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारियों पर लगाये आरोप
जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मजदूरों के बयान ले लिए गए हैं और प्रतिवेदन के साथ साथ अधिकारियों को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। वहीं शिकायतकर्ता रामेश्वरपुरी गोस्वामी ने जांच अधिकारियों पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है।