Feb 28, 2018
रायपुर। राजधानी रायपुर के लगे मंदिरहसौद के टेकारी निवासी झाडू राम नायक के निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुरूप उनके परिवार ने मरणोपरांत उनका शरीर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के चिकित्सा छात्रों के उपयोग के लिए दान कर दिया है ।
किसान ने पहले ही बता दी थी अपनी इच्छा...
दरअसल स्वर्गीय झाडूराम नायक ने अपने परिवार से यह कह रखा था कि निधन के बाद उनके देह हो अग्नि में जलाने या जमीन में दफनाने के बजाय मेडिकल के क्षेत्र में पढाई करने वाले छात्रों के लिए दान कर दी जाए जिससे उन्हें मदद मिल सकेगी । उनकी इसी भावना का सम्मान करते हुए उनके पुत्र विश्वनाथ नायक सहित परिवार के अनेक सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन का सौंप दी ।
ग्रामीण क्षेत्र में रहने के बावजूद मान्यताओं और पंरपराओं को तोड़ते हुए स्व. झाडू राम नायक का कदम सराहनीय है ।