Aug 12, 2025
रजनीकांत और आमिर खान की फीस ने मचाया तहलका, ‘कूली’ की स्टार कास्ट का खुलासा!
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर का बजट 350-400 करोड़ रुपये है. रजनीकांत की 200 करोड़ की फीस चर्चा में है, लेकिन आमिर खान की फीस ने सबको चौंका दिया. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन जैसे सितारे भी हैं. ‘कूली’ का मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से होगा. आइए, जानते हैं सितारों की फीस और फिल्म की खासियत.
रजनीकांत की रिकॉर्ड तोड़ फीस
74 साल की उम्र में रजनीकांत ने ‘कूली’ के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ली, जो उन्हें एशिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल करता है. शुरुआत में उनकी फीस 150 करोड़ थी, लेकिन एडवांस बुकिंग की सफलता के बाद मेकर्स ने 50 करोड़ का इजाफा किया. यह रकम बॉलीवुड के शाहरुख और सलमान खान को भी पीछे छोड़ रही है.
आमिर खान की चौंकाने वाली फीस
आमिर खान ‘कूली’ में 6-15 मिनट के कैमियो रोल में नजर आएंगे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इसके लिए 20 करोड़ रुपये लिए, जो छोटे रोल के लिए बड़ी रकम है. हालांकि, कुछ का दावा है कि रजनीकांत के सम्मान में आमिर ने फीस नहीं ली.
‘कूली’ की स्टार कास्ट और फीस
फिल्म में नागार्जुन (10 करोड़, विलेन रोल), श्रुति हासन (4 करोड़), पूजा हेगड़े (3 करोड़, डांस नंबर), सौबिन साहिर, उपेंद्र और सत्यराज जैसे सितारे हैं. निर्देशक लोकेश कनगराज ने 50 करोड़ और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने 15 करोड़ रुपये लिए.
बजट और बॉक्स ऑफिस टक्कर
350-400 करोड़ के बजट वाली ‘कूली’ ने ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से 240 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को ‘वॉर 2’ के साथ टकराएगी, जो 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत होगी.