Jul 18, 2018
रईस कनौजिया : बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के सेमरसोत अभ्यारण्य के ग्राम कण्डा में एक युवती की लास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई युवती की हत्या कनपटी में गोली मारकर की गई है और उसे मारकर आरोपी वहां से फरार हो गए है ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर विवेचना सुरु कर दी है मौके पर युवती के सिर से काफी खून बहा हुआ है इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है की यहीं पर उसे लाकर मारा गया है।
मामले में अभी तक युवती की सिनाख्त नहीं हो सकी है जिससे पुलिस की परेसानी बढ़ गई है मृतिका की उम्र 17 से 20 साल के भीतर आंकी जा रही है और उसके पहनावे को देखकर पुलिस अंदेसा लगा रही है की वो किसी अच्छे संपन्न घर की होगी लेकिन अभी तक कहीं से गुमसुदगी की भी रिपोर्ट नहीं मिली है।
पुलिस फिलहाल युवती की सिनाख्ती कराने में लगी हुई है और हर बिन्दु पर जांच कर रही है पुलिस ने मौके से मारी गई गोली का खोखा बरामद किया है और घटनाक्रम को देखकर यह माना जा रहा है की मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है और आरोपी ने युवती को अपने गोद में रखकर उसकी कनपटी पर पिस्टल चलाया है।








