May 10, 2018
रायगढ़ जिले में सवारा समाज के लोग भी इसी दंश से पीड़ित है जिसका इलाज पुलिस प्रशासन के पास भी नही एक ही समाज के दो गुट बन गए और ये दोनों गुट एक ही समाज के है रायगढ़ जिले के सारंगढ़ सरिया बरमकेला एवं पुसौर क्षेत्र में अपने ही समाज से बहिष्कृत किए गए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है।
शिकायत करने वाले लोगों के बयान लेकर जल्द ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो गांव में जातिवाद में मतभेद तथा समाज से बहिष्कृत करने के लिए अपना ही कानून चला रहे हैं पिछले एक माह पहले सौ से अधिक लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके गांव में रहने वाले समाज के ही कुछ दबंग लोग उनका हुक्का पानी बंद करते हुए समाज के सभी काम काज से बहिष्कृत कर दिया है।
इतना ही नही इस बहिष्कार से उनकी बेटियों की शादी नही हो पा रही है साथ ही साथ गांव में रहना भी दुभर हो गया है इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत सेल में सभी पीडि़तों के बयान दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई करने का मन बना लिया है इस मामले में पीडि़तों ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद भी समाज के लोगों ने उनका बहिष्कार जारी कर रखा है और लगातार बहिष्कार से उनकी सामाजिक स्थिति लगातार बिगड़ते जा रही है।
साथ ही साथ बेटियों की शादी तय होनें के बाद भी तोड़े जाने से वे मानसिक रूप से खासे परेशान है कई बार समझाने के बाद भी वे समझने को तैयार नही अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नही होगी तो मंत्री के पास जायेगे शिकायत लेके इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शिकायत के बाद सभी का बयान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने इस बात को माना कि अपने ही समाज से बहिष्कृत किए गए लोग दबंगों से परेशान है।








