May 10, 2018
उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह में दूसरी बाई आये आंधी-तूफान से पेड़ एवं दीवार गिरने से इटावा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर देहात, मथुरा आदि जिलों में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान में मारे गये लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए समूचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
महिला सहित चार लोगों की मृत्यु
इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान से जसवंतनगर तहसील में एक महिला सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डाॅ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल करा दिया गया है।
परिजनों को आपदा राहत कोष से मिली आर्थिक सहायता
अपर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने यहां बताया कि आंधी में जिले में हुई अन्य घटनाओं में कई लोगों के भी घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि जसवंतनगर तहसील में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके शवों का पोस्टमार्टम देर रात कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जा रही हे।
शिवपाल यादव ने आंधी तूफान से हताहत लोगों को किया व्यक्त
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आंधी तूफान के कहर से हताहत लोगो के प्रति दुख व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से सभी पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। आंधी से आम एवं अन्य फसलों को भी भारी नुकसान होने की सूचना है। आंधी-तूफान से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है ।








