Loading...
अभी-अभी:

घरेलू कलह ने ले ली एक मां और 5 बेटियों की जान

image

Jun 10, 2021

महासमुन्द शहर के शंकर नगर रेल्वे पटरी पर एक मां और उसकी 5 बेटियों ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। बता दें कि महासमुन्द के ग्राम बेमचा के रहने वाले राम साहू का अपनी पत्नी से घरेलू परेशानियों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से महिला अपनी 5 बेटियों को घर से लेकर निकल गई थी और ट्रेन से कटकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि मृतिका के पति हम्माली का काम करता है और उसे शराब पीने की आदत है।जिसकी वजह से घर में रोजाना लड़ाई झगड़े चलते थे। कल भी वह घर में शराब पी कर पहुंचा था। जिसके बाद घर में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ।