Feb 24, 2023
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 5 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। जिसे लेकर मनेन्द्रगढ़ जिले से लगभग 3 हजार कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में जाकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय जोन प्रभारी जितेंद्र फुलेरा आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे।उन्होंने ने बताया कि जिला स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी सफलता को देखते हुए अब 5 मार्च को प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन होगा। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का आना तय हुआ है। प्रदेश के हज़ारो कार्यकर्ताओं को पार्टी के इन नेताओं का इंतजार है।केंद्रीय जोन प्रभारी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने आम लोगों को मुफ्त बिजली (सीमित) और मुफ्त पानी की सुविधा दे रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले 4 महीनों में दो बार बिजली के दाम बढ़ा दिए गये हैं। जनता महंगाई की मार से परेशान है। जितेंद्र फुलेरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उनसे ईमानदार सरकार बनाने के लिए सहयोग की मांग करेगी। हमारे प्रदेश के कार्यकर्ता अब 20 हजार गांवों तक पहुंच चुके हैं।आम आदमी पार्टी को मनेंद्रगढ़ जिले में राजनीतिक जमीन की उम्मीद में है। उन्होंने इसके लिए संगठन विस्तार पर भी लगातार बल दिया है। प्रत्येक ब्लाक में ब्लाक प्रभारी और जिला सचिवों की नियुक्ति की है। साथ ही लोकसभा स्तर पर भी प्रभारी और सचिवों को नियुक्त किया गया।








