Feb 24, 2023
रायपुर। आज से शुरू हुआ होने जा रहे है कांग्रेस का 85 वां महधिवेशन। अधिवेशन शुरू होने से पहले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधिवेशन स्थल पहुंचकर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। कन्वेंशन हॉल में चल रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 47 सदस्य शामिल है। मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो रही है जो की 2 बजे तक चलेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से अधिवेशन में जिन विषयों पर चर्चा होने है और जिन क्षेत्रो में काम किया जाना उसकी दिशा तय होगा। राजनीतिक, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, सामाजिक मुद्दों पर प्रस्ताव पास होंगे। इन प्रस्तावों पर अधिवेशन में आगे चर्चा होगी। साथ यह उम्मीद जताई जा रही है की cwc में होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में भी चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद के.सी. महासचिव वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता करेंगे। पी. चिंदबरम, मीरा कुमारी, पवन बंसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता कन्वेंशन हॉल पहुंचे है।
यह अधिवेशन छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में हो रहा है। 24 फरवरी 26 फरवरी तक चलने वाले इस अधिवेशन में कांग्रेस नेताओं के आने का सिलसिला कल से ही जारी है। आज राहुल गाँधी समेत 200 से ज्यादा कांग्रेस के बड़े नेता रायपुर पहुंचेंगे।








